जब CM नीतीश पहुंचे थे देसुआ तो UNICEF ने स्कूल में लगवाया था एक दर्जन नल, अब चोरों ने कर ली चोरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत देसुआ मध्य विद्यालय में चोरों ने पेयजल के लिए लगा नल चोरी कर लिया। चोरी हुई नल को विगत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान आगमन के पहले यूनिसेफ ने लगवाया गया था। बताते चले कि उपरोक्त स्कूल में ही मुख्यमंत्री व आलाधिकारियों के हैलीकॉप्टर को उतारा गया था।
जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि यूनिसेफ ने स्कूल प्रांगण में एक दर्जन नल और एक बड़ा बेसिन बना कर लगवाया था। उन्होंने बताया की घटना की जानकारी रविवार को ग्रामीणों द्वारा देने पर स्कूल आकर जायजा लिया।
हालांकि एचएम चोरी किये गए नलों की कीमत 1500 के आसपास होना बताते हुए कहा पैसा से अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि फिलहाल बच्चों को इस भीषण गर्मी पेयजल का परेशानी हो गई है।