समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 1.79 लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती: BPSC जल्‍द करेगा नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने भेजी कमेटी को अनुशंसा

राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति की विधि सम्मत प्रक्रिया में तेजी आई है। बिहार लोक सेवा आयोग से प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1,78,967 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक 87,222, कक्षा 6 से 8 तक 1745,कक्षा 9 से 10 तक 33,000 और कक्षा 11 से 12 तक 57,000 शिक्षकों की रिक्तियां शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के संबंधित पदों की स्वीकृति के लिए सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति को अनुशंसा भेज दी। मुख्य सचिव के स्तर से समिति की बैठक जल्द होगी और उसमें वित्त विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शामिल होंगे। समिति द्वारा संबंधित पदों पर स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से पदों की मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल में भेजा जाएगा।

IMG 20220723 WA0098

कहां कितने पद

कक्षा 1 से 5 तक-87,222
कक्षा 6 से 8 तक-1745
कक्षा 9 से 10 तक-33,000
कक्षा-11 से 12 तक-57,000

new file page 0001 1

मई में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा जिलेवार रिक्तियों के आलोक में रोस्टर क्लीयरेंस के लिए सभी 38 जिलों को भेजा जाएगा और साथ ही शिक्षकों का जिला संवर्ग भी निर्धारित होगा। जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस होकर आने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा मई में विषयवार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग से की जाएगी।

Samastipur Town Page Design 01

बढ़ा सकते हैं पद

शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षकों की रिक्तियों में कुछ और इजाफा की उम्मीद है क्योंकि सभी जिलों से कोटिवार रिक्तियां आने पर पांच से छह हजार पदों के बढ़ने की संभावना है।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled