BJP में शामिल हो रहे हैं अजय आलोक, पिछले साल जदयू ने किया था पार्टी से बाहर
लगभग 10 महीन के इंतजार के बाद जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने लिए नया ठिकाना तलाश लिया है और यह ठिकाना है भारतीय जनता पार्टी। जिसमें आज वह अधिकारिक रूप प्रवेश करने जा रहे हैं। बता दें कि अजय आलोक बिहार के चर्चित पोलटिकल एनालिस्ट के तौर पर न्यूज चैनलों के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं।
लंबे समय से मिल रहे थे संकेत
जदयू से अलग होने के बाद से ही अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। एक दिन पहले ही नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहे जाने पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जबरदस्त हमला किया था।
बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बीते साल जून में अजय आलोक सहित चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। अजय आलोक टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट के वे चर्चित चेहरे थे।