भाजपा के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों, गोवा के मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
गोवा के मुख्यमंत्री का विवादित बयान सामने आने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है.’
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान को शर्मनाक बताया है. साथ ही बीजेपी को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
बिहार के हकों को लेकर केंद्र सरकार उदासीन क्यों- डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री ने यह भी सवाल किया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है? गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि तटीय राज्य में 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों की ओर से किए जाते है. सावंत ने एक मई को पणजी में आयोजित मजदूर दिवस समारोह में यह दावा किया था.
गोवा के सीएम ने बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूरों को काम पर लेने से पहले लेबर कार्ड लेने का भी अमुरोध किया था. वहीं, इसे लेकर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री ने विरोध जाहिर किया है. साथ ही केंद्र सरकार को लेकर भी डिप्टी सीएम ने सवाल किया है और कहा है कि बीजेपी सरकार बिहार के हकों को लेकर उदासिन क्यों रहती है. बता दें कि गोवा के सीएम के कथित दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी विरोध शुरू हो गया है. कई यूजर ने इस बयान पर अपनी आपत्ति जाहिर की है.