बिहार: बेटे की बारात के वक्त निकली मां की अर्थी, 1 फीट जमीन पर शादी के दिन चला फरसा; पीट-पीटकर महिला की हत्या
बिहार के गोपालगंज में एक फीट जमीन के विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई खूनी झड़प में एक महिला की हत्या कर दी गई। अगले दिन उसके बेटे की शादी होने वाली थी। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज में यह वारतात से गांव में सन्नाटा पसरा है। महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिस दिन बेटे के सिर पर शादी का सेहरा सजने वाला था उसी दिन मां की अर्थी सजाई गयी। घर से बेटे की बारात निकलना था, उसी दिन मां की अर्थी निकाली गई।
जानकारी के मुताबिक गांव के दो परिवारों के बीच महज एक फीट जमीन का विवाद चल रहा था। में पड़ोसियों ने महिला की फरसा से मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी घर छोड़कर फरार हो गए । बुधवार को भवानीगंज के मोहम्मद मुस्ताक अंसारी का उनके पड़ोसी अलाउद्दीन अंसारी से जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद अलाउद्दीन अंसारी व अन्य ने फरसा, लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें व उनकी पत्नी शायरा खातून समेत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शायरा को सिर में चोट लगी थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बाद में गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष से भी लोग जख्मी हुए हैं।
बड़े बेटे की बारात निकलने से पूर्व हुई घटना
भवानीगंज के मुस्ताक अंसारी के बेटे फारूक अली की गुरुवार की सुबह बारात निकलनी थी। इसी बीच बुधवार की शाम पड़ोसियों ने हमला कर महिला की हत्या कर दी। देर रात्रि तक पोस्टमार्टम होने के कारण गुरुवार को ही महिला को सुपुर्दे खाक किया गया। बेटे की बारात के दिन मां की हत्या से हर कोई रो-बिलख रहा था। बेटे का कहना था कि मां उसकी शादी देखना चाहती थी लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। सभी घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। बुधवार की रात में महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश तेज कर दी थी। आरोपितों पर पुलिस दबिश भी दे रही है।
शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन भी भवानीगंज में महिला की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मामूली विवाद में महिला की हत्या कर दी गई। वहीं आरोपित अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
हत्या के बाद परिजनों में मच गया कोहराम
भवानीगंज में महिला की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उसके पांच लड़के व एक लड़की है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढाढ़स बंधा रहे थे। लेकिन उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। शव को देखने के मृतका के दरवाजे पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। शादी को लेकर उसके घर रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे। महिला की हत्या से सभी गमगीन थे।