हसनपुर रोड स्टेशन को जंक्शन के रूप में परिणत तो कर दिया गया लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को 28 मार्च को ही जंक्शन के रूप में परिणत कर दिया गया। लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर जंक्शन परिसर में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस नवपरिणत जंक्शन परिसर में अभी तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पिछले पांच महीने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस कारण यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्हें एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए रेलवे ट्रैक को पार करना पड़ता है। इस दौरान अचानक ट्रेन के आ जाने की स्थिति में हादसा का भी डर बना रहता है। निर्माण कार्य अधर में लटके होने के बारे में स्थानीय रेल पदाधिकारी व कर्मचारी कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रेल विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इस समस्या पर ध्यान देकर फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में ठोस पहल करें। ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
पिछले पांच महीनों से फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधर में लटका :
वर्तमान समय में भी प्लेटफॉर्म संख्या 2 के ऊंचीकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा अन्य यात्री सुविधा के लिए भी कार्य जारी है। इसी के तहत आठ महीने पहले अगस्त महीने पहले फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया। कुछ महीने तक तो निर्माण कार्य तेजी से बढ़ा। लेकिन कारण जो भी हो, पिछले पांच महीनों से फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा
हसनपुर-सकरी रेलखंड पर हसनपुर से बिथान तक रेल परिचालन शुरू करने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है। इस परिचालन के लिए वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में 28 मार्च को ट्रायल भी किया गया। इससे क्षेत्र के लोगों के बीच उम्मीद बनी हुई है कि हसनपुर से बिथान तक जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा। वहीं इस जंक्शन परिसर से होकर पटना-बरौनी रेलखंड का भी नवनिर्माण कार्य जारी है। इसको लेकर जंक्शन परिसर में पहले से ही प्लेटफॉर्म उंचीकरण, नये रेलवे ट्रैकों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
यात्री सुविधा के लिए हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों को बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
-आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर