समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तमिलनाडु के पूर्व DGP अब बिहार में खेलेंगे सियासी पारी, आज राजद में शामिल होंगे ये पुलिस पदाधिकारी..

बिहार में पुलिस पदाधिकारियों की च्वाइस अब राजनीति में बढ़ती जा रही है. खासकर डीजीपी का पद संभालने के बाद सियासी पारी खेलने वालों की बात करें तो अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. एक और तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी रहे शख्स (karuna sagar ips) की राजनीति के मैदान में एंट्री होने जा रही है.

तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे IPS करुणासागर

भारतीय पुलिस सेवा के रिटायर पदाधिकारी की सियासत में एंट्री होने जा रही है. तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे करुणासागर (karuna sagar ips) अब सियासत के मैदान में अपनी पारी खेलने के लिए आ रहे हैं. आरजेडी के साथ वो अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने जा रहे हैं. रविवार को वो राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह जानकारी राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है.

IMG 20221030 WA0023

रविवार को ज्वाइन करेंगे राजद

राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले एक विशेष समारोह में करुणासागर को उनके समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता दिलायी जायेगी. लंबी सेवा अवधि के दौरान कई पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित करुणासागर मूलरूप से बिहार के ही रहने वाले हैं. तामिलनाडु के तेज-तर्रार और लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में इनकी विशिष्ट पहचान रही है.

new file page 0001 1

हाल में ही सुर्खियों में रहे

बता दें कि करुणासागर तमिलनाडु में डीजीपी (वेलफेयर) के पद पर रहे और हाल में ही हुए बिहार के मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में सुर्खियों में आए थे. करुणासागर उस दौरान सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से इस मामले में प्रतिक्रिया देते थे और तमिलनाडु को बिहार के मजदूरों के लिए सेफ जगह बताते रहे थे.

Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230109 WA0007IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled