समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

Right to Repair: अब कहीं भी ठीक करा सकेंगे स्मार्टफोन और टीवी, खत्म नहीं होगी वारंटी, जानें क्या है नया नियम

जब भी आप कोई स्मार्टफोन, टीवी, बाइक, कार या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स किसी स्टोर से खरीदते हैं तो आपको बताया जाता है अगर आपने वारंटी पीरियड में प्रोडक्ट को कहीं और से ठीक कराया या फिर मॉडीफाई कराया तो इसकी वारंटी खत्म हो जाएगी। इस डर की वजह से लोग बाहर की शॉप में ठीक नहीं कराते थे कि कहीं वारंटी खत्म न हो जाए लेकिन अब ऐसा नही होगा।

केंद्र सरकार ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ऐसी पॉलिसी लागू की है जिससे आप वारंटी पीरियड में भी अपने प्रोडक्ट को ऑथराइज्ड स्टोर के बजाय कहीं और से भी ठीक करा सकते हैं। कंज्यूमर्स को सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार राइट टू रिपेयर पॉलिसी लेकर आई है।

IMG 20220723 WA0098

ग्राहकों को ये माननी पड़ेगी ये शर्त

केंद्र सरकार ने राइट टू रिपेयर पॉलिसी के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है और इसे ग्राहकों क के लिए लाइव भी कर दिया है। इस वेबसाइट पर उन कंपनियों के नाम भी दिए गए हैं जो राइट टू रिपेयर पॉलिसी को फॉलो करते हैं। अब आप सिर्फ कंपनी के सर्विस सेंटर से प्रोडक्ट को ठीक कराने के लिए मजबूर नहीं होंगे। बशर्ते आपको बाहर की शॉप से सिर्फ ओरिजिनल पार्ट ही लगवाने पड़ेंगे।

new file page 0001 1

मंत्रालय ने लागू की नई पॉलिसी

स्मार्टफो, लैपटॉप, कार,बाइक जैसे सामान खराब हो जाने पर आप बाहर ठीक नहीं करा सकते थे। ऐसा करने से उनकी वारंटी खत्म हो जाती थी लेकिन अब ग्राहकों को इस बात से डरने की जरूरत नहीं है। अब आपको खराब प्रोडक्ट को ठीक कराने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी आप अपने घर के पास की दुकान से ही अपना सामान ठीक करा सकते हैं और इसकी वारंटी भी बनी रहेगी। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की तरफ से Right to Repair पॉलिसी लागू कर दी गई है।

IMG 20230109 WA0007

हालांकि अगर आप किसी अनऑथराइज्ड शॉप से अपने प्रोडक्ट को रिपेयर कराते हैं तो आपको कुछ शर्तों को फॉलो करना पड़ेगा। Right to Repair Portal अब ग्राहकों के लिए लाइव है। इस पोर्टल से ग्राहक रिपेयर से जुड़े नियमों की जानकारी ले सकते हैं। अगर  आप सर्विस सेंटर जाते हैं और वहां कोई पार्ट नहीं है इस कंडीशन में कंपनी वाले प्रोडक्ट को मना करने से मना करते हैं तो आप बाहर किसी शॉप में भी इसे ठीक करा सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपने सामान में ओरिजिनल पार्ट्स ही लगवाएं इससे प्रोडक्ट की वारंटी बनी रहेगी।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

पार्ट्स के प्राइस भी चेक कर सकते हैं

राइट टू रिपेयर पॉलिसी के पोर्टल में आपको प्रोडक्ट के पार्ट की जानकारी भी मिल जाएगी। आप जिस प्रोडक्ट को सही करा रहे हैं उसमें लगने वाले पार्ट का दाम क्या है यह भी आप यहां से पता सकते हैं। ऐसे में आप से सर्विस सेंटर वाले ज्यादा पैसे भी नहीं वसूल पाएंगे।

Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 01IMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled