समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में तेज पछिया के बीच दिन में बन सकती है लू की स्थिति, परेशान करेगी गर्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में बीते तीन दिनों से गर्मी का बढ़ना लगातार जारी है। इस बीच बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर की वृद्धि दर्ज की गई है। बताया जाता है कि आगामी 11 तक तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है। इस बीच बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री बढ़कर 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि इस अवधि में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वहीं बताया गया कि आगामी तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। जिससे दिन के समय लू की स्थिति बन सकती है। वहीं गर्मी खासा परेशान करेगी। इस बीच रविवार को सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 66 फीसदी व दोपहर में केवल 27 फीसदी रिकार्ड की गई। जबकि इस दौरान 10.8 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चली।
वैज्ञानिक ने दुधारू पशुओं को लंगड़ी व गलाघोटू बीमारी का टीका लगवाने की सलाह दी है। वहीं रबी फसल की कटाई बाद खेतों की गहरी जुताई कर तेज धूप से मिट्टी में छिपे कीड़ों के अंडे व घास के बीज को नष्ट करने, खरीफ मक्का की बुआई के लिए खेत तैयार करने, उरद व मूंग की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों को नष्ट करने, भिंडी की फसल में नीम आधारित दवा का छिड़काव करने व लत्तर की सब्जियों को लाल भृंग कीट से बचाव करने व ओल के राजेंद्र किस्म की रोपाई की सलाह दी।
“उत्तर बिहार के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है। वहीं उसके बाद लू की स्थिति बन सकती है। इस बीच बीते चार दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। किसान मवेशियों का ध्यान दें व सलाह के अनुरूप कृषि व पशुपालन का कार्य पूरा करें।”
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा