पटोरी में फंदे से लटकता मिला अधेड़ व्यक्ति का श’व, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरविंद चौक के समीप फंदे से लटका एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। बताया जाता है कि अरविंद चौक के समीप चंदेश्वर दास नामक व्यक्ति की अल्बेस्टर दुकान में काम करता था और रात को दिन उसी दुकान के अंदर रहता था।
शुक्रवार की सुबह जब सड़क से गुजर रहे लोगों को अचानक फंदे से लटके शव की जानकारी मिली तो लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र कवि चौक के रहने वाले 55 वर्षीय गुरु चरण के दास के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि परिवार के लोगों का आरोप है कि उनकी हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। चुकीं शव का पैर नीचे जमीन से सट रहा है। उधर घटना की सूचना पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।