ब्रेकिंग: किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया, अब अर्जुन मेघवाल को जिम्मा
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय कैबिनेट में यह फेरबदल किया है.
इस फेरबदल के अनुसार अब तक कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे किरेन रिजीजू को अब अर्थ साइंस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अब तक राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे अर्जुन राम मेघावाल को कानून और न्याय मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उनके पास पहले से जो जिम्मेदारियां हैं उनका वहन भी वह करते रहेंगे.