दारू के नशे में पति ने पत्नी पर तावा से किया हमला, हाथ व पैर कटा; पति ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं, चली जाओ मेरे घर से
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरलख गांव में गुरुवार की रात दारू के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी पर तावा से प्रहार कर हाथ और पैर काट डाला। हल्ला होने पर जुटे पड़ोसियों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी महिला गांव के रंदीप भगत की पत्नी विपती देवी बताई गई है। उधर घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी है।
घटना के संबंध में पीड़ित विपती देवी ने बताया कि उसका पति रंदीप भगत उसे पसंद नहीं करता है। अक्सर वह दारू पीकर घर में मारपीट किया करता है। रात भी वह दारू के नशा में घर लौटा था और नशे की हालत में उसे घर से भगाने लगा। वह कहता है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। मेरी घर से चली जाओ। शादी करीब 4 साल पूर्व हुई है।
जब पत्नी ने उसके इस व्यवहार का विरोध किया तो रंदीप के घर में रखा था तावा (रोटी बनाने वाला) से अचानक उस पर प्रहार शुरू कर दिया। जिससे उसका दाहिना हाथ और पैर कट गया। बाद में हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो नशेड़ी पति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घटना की जानकारी पुलिस के 112 नंबर टीम को दी गई। जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सदर अस्पताल में पदस्थापित दरोगा विनय कुमार ने बताया कि दारू के नशे में पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। महिला का बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए थाना भेजा जा रहा है।