थानाध्यक्ष से लगाई जान-माल के सुरक्षा की गुहार, राह चलते रास्ते में धमकी देते हैं बदमाश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मधुबनी जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतीपुर गांव निवासी मनोज कुमार साह के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुमित ने समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदन में बताया कि वह फिलहाल अपने ससुराल मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में रहता है। वह समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के ही एक मोबाइल दुकान में काम करता है। हर रोज वह अपने मालिक के बाइक से देर शाम काम समाप्त करने के बाद अपने ससुराल लौटता है।
बीते 2 हफ्ते पूर्व नगर थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी निवासी राजेश कुमार लहेरी और भीम साह लहेरी द्वारा उसे धमकी दी जा रही है। सुमित ने बताया कि उसके भाई के द्वारा कथित लेन-देन की बात को लेकर दोनों आरोपी उसे अक्सर धमकी देते रहते हैं। जबकी इन सब में वह है भी नहीं। उसका अपने भाई से कोई रिश्ता भी नहीं है। दोनों में लंबे समय से कोई बातचीत भी नहीं है। इसको लेकर सुमित ने नगर थानाध्यक्ष को शपथ पत्र भी बनाकर दिया है। इसके बावजूद उसे लगातार धमकी दी जा रही है।
17 मई बुधवार की रात काम समाप्त करने के बाद जब वह घर लौट रहा था तो थानेश्वर स्थान मंदिर के निकट से अपाचे बाइक पर तीन अज्ञात युवकों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा किया गया। इस दौरान रुदौली चौक के निकट जा रही बारात की भीड़ का फायदा उठाकर सुमित किसी तरह बचते-बचाते अपने ससुराल पहुंचा। इसके बाद लगातार उसे धमकी दी जा रही है। इसको लेकर सुमित ने नगर थाना अध्यक्ष को आवेदन देते हुए खुद के सुरक्षा की गुहार लगाई है।