जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में छात्रों के कुल 76 सीट रिक्त, 31 तक कर सकते हैं आवेदन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, मुक्तापुर में शैक्षिक सत्र 2023- 24 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के कुल 76 सीट रिक्त है। छात्रावास पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा संचालित किया जाता है। जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तृतीय विज्ञापन में कुल 76 सीटें रिक्त हैं।
रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु इच्छुक छात्र अपना आवेदन दिनांक 31 मई 2023 तक प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाहन 11:00 बजे से 5:00 बजे अपराहन तक जिला पिछड़ा एवंअति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय समस्तीपुर एवं छात्रावास अधीक्षक जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास मुक्तापुर में जमा कर सकते हैं।
इस छात्रावास में नामांकित छात्र को राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह 1 हजार मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान एवं खाद्यान्न आपूर्ति योजना के तहत प्रत्येक माह 9 किलोग्राम चावल तथा 6 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। छात्रावास पढ़ाई के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर डिजिटल अध्ययन केंद्र, पुस्तकालय एवं प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट का स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाता है।