कुदरत का करिश्मा देखिये.. महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा स्वस्थ
रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. ट्विटर हैंडल पर रिम्स द्वारा इस खबर को शेयर किया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. सभी बच्चों का वजन लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम के बीच है.
सभी नवजातों को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. डॉक्टर शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. बच्चों का वजन काफी कम है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला इटखोरी, चतरा की बताई जा रही है. फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टरों की टीम जच्चा और बच्चों की निगरानी कर रही है.
महिला ने एक साथ दिया पांच बच्चों को जन्म
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे प्री-मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति को लगातार मॉनिटर करने की जरूरत है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है.
रिम्स में एक महिला दे चुकी है 4 बच्चों को जन्म
बता दें कि एक महीने पहले ही रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. उनके सभी बच्चे स्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 5 बच्चों की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने सभी बच्चों के साथ घर जाए.