मोरवा की अंजलि को प्रथम प्रयास में ही UPSC में मिली सफलता, पिता लकड़ी के कारोबार करने वाली कंपनी में करते हैं मजदूरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड की रहने वाली अंजलि शर्मा को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। उसे देशभर में 450वीं रैंक मिली है। मोरवा प्रखंड के सहारनपुर पश्चिमी पंचायत के व्यासपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास शर्मा भगत की पोती और अशोक शर्मा की पुत्री अंजलि शर्मा ने बताया कि समाजशास्त्र विषय से प्रथम प्रयास में ही उसे यूपीएससी में सफलता मिली है।
इससे पहले उसने बीपीएसी की परीक्षा पास की थी जिसके बाद आरडीओ के पद पर उसकी तैनाती हुई थी। उसकी प्रारंभिक व स्नातक स्तर तक की शिक्षा सिक्किम में हुई। उसके पिता वहां लकड़ी के कारोबार करने वाली कंपनी में मजदूरी करते हैं। मोरवा स्थित घर पर चाचा सुरेश शर्मा व दादी घर पर रहती है। उसकी सफलता से गांव के लोगों में खुशी की लहर है। आंख की रोशनी कम होने के बावजूद पढ़ाई के प्रति समर्पित थी। जिसके कारण उसे सफलता मिली।