बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित, यहां और ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना की ओर से बुधवार, 31 मई को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 31,368 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 376 विद्यार्थी स्क्रूटिनी के तहत पास हुए हैं।
बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम बुधवार, दोपहर 1:30 बजे बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा घोषित किए गए। जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, वे इन अपने रोल नंबर और अन्य जानकारियों को दर्ज करके अपना परिणाम – results.biharboardonline.com और interbseb.com पर देख सकते हैं।
बिहार इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट कैसे चेक करें?
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – results.biharboardonline.com और interbseb.com पर जाएं।
चरण 2: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम लिंक पर जाएं।
चरण 3: अपना आधिकारिक विवरण भरें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम सहेजें और डाउनलोड करें क्योंकि यह बाद में उपलब्ध नहीं होगा।
फरवरी में हुई थी वार्षिक परीक्षा, मार्च में आया था रिजल्ट
इस वर्ष, बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई और 11 फरवरी को समाप्त हुई और इसका परिणाम 21 मार्च को घोषित किया गया। बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए, 13,04,586 उपस्थित छात्रों में से कुल 10,91,248 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने टॉप किया था।
बीएसईबी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम एक अप्रैल, 2023 को घोषित किए गए थे और कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा में एमडी युम्मन अशरफ ने 97.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया था। इस साल 10वीं की परीक्षा 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू हुई थी।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, BSEB इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Compartmental_Exam_2023 #Inter_Compartmental_Result_2023
Get Link…https://t.co/0ZzNEmthW1
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 31, 2023