समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

ट्रेन हादसे में बिहार के भी तीन लोगों की मौत, 13 घायल, जमुई का एक युवक लापता

ओडिशा में रेल हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत हुई है, इसमें जमुई के 2 लोगों की मौत और 5 घायल हैं. दूसरी ओर पूर्वी चंपारण के एक की मौत और 8 लोग घायल हैं. इसमें रामगढ़वा थाना के मृतक राजा पटेल (25) रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के रहने वाले हैं. विजय और अंजित की हालत नाजुक है, जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बिहार के इन जिलों में मृतक के परिवार के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

9 लोग मजदूरी करने केरल गए थेः

पूर्वी चम्पारण के रक्सौल के रामगढवा के चिकनी गांव के 9 लोग केरल मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. हादसे में राजा पटेल (25) की मौत हो गई. मृतक का एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. हादसे के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रोरोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शव लाने के लिए एंबुलेंस वाले 45 हजार रुपए मांग रहे हैं. सरकार सहयोग नहीं कर रही है. मृतक पेंटिंग का काम करता था. रामगढ़वा स्टेशन से गुरुवार को केरल जाने के लिए मिथिला ट्रेन से हावड़ा गए. शुक्रवार को केरल के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार हुए जो उड़ीसा के बालासोर में हादसे का शिकार हो गई.

IMG 20220723 WA0098

दो युवक की हालत गंभीरः

मृतक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था जो हादसे का शिकार हो गया. भुवन पटेल और ललित देवी के दो पुत्र हैं, जिसमे राजा पटेल की मौत हो गई है. जबकि,दूसरा काफी छोटा है. पिता भी शारीरिक रूप से बीमार हैं. इधर, विजय पासवान और अंजीत पटेल की स्थिति नाजुक है. मां भगवती देवी ने बताया कि पति 6 माह पहले ही दुनिया छोड़ चले थे. अब दो बेटे ही सहारा है. इस मामले में उप प्रमुख अरविंद कुमार पांडेय भी कहते हैं कि चिकिनी गांव के 9 लोग पेंटर के रूप में काम हेतु ट्रेन से गए, जिसमे एक युवक की मौत हो गई. दो गंभीर घायल हो गए.

IMG 20230522 WA0020

जमुई के दो की मौतः 

दूसरी ओर जमुई के दो की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं. जबकि एक युवक लापता है. एक युवक सकुशल अपने घर वापस लौटा है. मृतक चकाई थाना क्षेत्र के महेशा पत्थर व बरहट थाना क्षेत्र के पाडो बाजार का रहने वाला है. चकाई के ही तीन युवक घायल हैं और एक लापता है. वही एक युवक सकुशल वापस लौटा है. महेशापत्थर गांव निवासी राम किस्कु पिता बिरेन किस्कू, प्रेम किस्कू पिता मंगू किस्कू, विकास किस्कू पिता झारी किस्कू, श्यामलाल हेंब्रम पिता सोनामोन हेंब्रम व अजीत टुडू पिता शीतल टुडू सभी लोग यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी में सवार होकर अपने घर आ रहा था. बालासोर के समीप स्थित बहानगा बाजार स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घनाग्रस्त हो गई.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

जमुई का एक युवक लापताः 

राम किस्कू की मौके पर ही मौत हो गई. विकास किस्कू एवं श्यामलाल हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. अजीत को हाथ एवं पैर में सामान्य चोट आई है. साथ चल रहे प्रेम किस्कू का कोई पता नहीं चल पा रहा है. श्यामलाल हेंब्रम एवं अजीत टुडू का इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक अन्य घायल विकास किस्कू का इलाज एक अन्य अस्पताल में चल रहा है. घायल अजीत टुडू ने ही मामले की जानकारी गांव स्थित अपने परिजनों को दी.

Samastipur Town Page Design 01

दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया थाः 

मृतक राम किस्कू के परिजनों ने बताया की वह दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. इस बीच उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई. वह घर लौट रहा था, तभी शुक्रवार की संध्या को उसकी मौत की खबर मिली. सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन एक निजी गाड़ी से बालासोर की ओर रवाना हो गए हैं. दूसरा मृतक बरहट प्रखंड के पाडो बाजार निवासी कृष्णा मंडल के पुत्र रणबीर कुमार ऊर्फ छोटू कुमार है. जबकि घायल मृतक के दो चचेरे भाइयों मे एक विजय मंडल के पुत्र गौतम व रामचंद्र मंडल के पुत्र मिथिलेश के नाम शामिल हैं.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 0120x10 unipole 18.05.2023 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled