तेज धूप में पति ने दुकान जाने से किया मना, पत्नी से बहस के बाद साड़ी के फंदे से लटककर जान देनी कि कोशिश की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पत्नी ने जब पति को चिलचिलाती धूप में दुकान जाने को कहा तो उसने सुसाइड की कोशिश की। घटना के संबंध में बताया गया है कि नीतीश नामक युवक समस्तीपुर सदर अस्पताल के पास चाय की दुकान चलाता है। दुकानदारी में उसकी मां और पत्नी भी सहयोगी करती हैं। शनिवार की दोपहर वो दुकान से खाना खाने घर आया और लेट गया।
बताया जाता है कि पत्नी ने नीतीश से कहा कि मां दुकान पर अकेली हैं। आप भी मेरे साथ दुकान चलिए। लेकिन वो दुकान जाने को राजी नहीं हुआ। इसके बाद पत्नी ने पति को खरी-खोटी सुना दी। पत्नी की डांट के बाद नीतीश ने पत्नी की साड़ी से ही खिड़की से लटक कर जान देने की कोशिश की। हालांकि, तुरंत ही आसपास के लोगों ने नीतीश को खिड़की से उतार लिया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।