सेल टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में 15 लाख का सामान जब्त, माल खरीद संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा पाए व्यवसायी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- एसजीएसटी कैश में टैक्स का भुगतान नहीं कर शत-प्रतिशत आईटीसी के माध्यम से भुगतान करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध समस्तीपुर सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलमासनगर स्थित साहू ट्रेडर्स पर सेल टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 15 लाख रुपए के सामानों की जब्ती की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर अंचल के प्रभारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार के निर्देश पर शनिवार को सेल टैक्स डिपार्टमेंट के तीन सदस्ययी पदाधिकारियों के टीम के द्वारा साहू ट्रेडर्स के बही-खातों व स्टॉक का निरीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितता पायी गई। वहीं स्टॉक के भौतिक सत्यापन मे व्यवसायी के द्वारा क्रय व विक्रय संबंधी कोई भी कागज नहीं प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद कुल 15 लाख रुपए के सामानों को विभाग के द्वारा जब्त कर लिया गया।
बताया गया कि साहू ट्रेडर्स का छड़, गिट्टी, लोहा व सीमेंट का व्यवसाय है। विभागीय निर्देश के बाद किए गए निरीक्षण में टैक्स संबंधी अनियमितता पायी गई। जिसके बाद विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। विभाग के अनुसार साहू ट्रेडर्स के द्वारा अपने कर का भुगतान एसजीएसटी कैश में कर का भुगतान के बजाय शत-प्रतिशत आईटीसी के माध्यम से किया जा रहा था।
वहीं बताया गया कि साहू ट्रेडर्स के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई को लेकर विभाग को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। सेल टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी टीम में राज्य कर सहायक आयुक्त मुनेश्वर प्रसाद, राज्य कर सहायक आयुक्त आबिद सुबहानी एवं राज्य कर सहायक आयुक्त रौशन कुमार शामिल थे।