समस्तीपुर: दो दिनों से लापता नवविवाहित महिला का शव चौर से बरामद, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के रहने वाली महिला 2 दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी जिसका शव आज गुरुवार को पंचायत के ही छरकी बांध नामक चौर से मिला है। शव मिलने की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताया जाता है कि उक्त बांध से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब उक्त महिला के शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी गांव में लोगों को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी सतन पासवान की 19 वर्षीय पुत्री उजाला कुमारी के रूप में हुई है। वह कुछ दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। मामले को लेकर दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतित हो रहा है, एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
देखें वीडियो…