समस्तीपुर में युवक कर रहा था दूसरी शादी, ओडिशा से पहुंची पहली पत्नी, गुस्से में युवक ने बच्ची सहित 6 लोगों को पीटा, कहा- तुमने ही दी थी जानकारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे कि कोई किसी भी परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। दरअसल एक व्यक्ति पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर रहा था। जिसकी जानकारी किसी ने पहली पत्नी को दे दी। जिसके बाद पत्नी शादी में आ गई और उसने दूसरी शादी का विरोध करते हुए शादी को रुकवा दिया।
समस्तीपुर में युवक कर रहा था दूसरी शादी, ओडिशा से पहुंची पहली पत्नी, गुस्से में युवक ने बच्ची सहित 6 लोगों को पीटा, कहा- तुमने ही दी थी जानकारी#Samastipur #Khanpur pic.twitter.com/8r0oxvUdZs
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 12, 2023
इससे लड़के वाले गुस्से से आग बबूला हो गये और एक परिवार की ये कहकर पिटाई कर दी कि तमलोगों ने ही पहली पत्नी को दूसरी शादी की जानकारी दी है। मारपीट में 6 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक के दूसरी शादी का विरोध करने पर लड़के पक्ष के लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के बच्चों समेत 6 से भी अधिक लोगों को मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। सभी का ईलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों में एक 4 वर्ष की बच्ची भी शामिल
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर बावनघाट वार्ड संख्या-8 के निवासी सागर सहनी का पुत्र हरिलाल सहनी गांव की ही एक लड़की से दूसरी शादी कर रहा था तभी सूचना मिलने पर पहली पत्नी ओडिशा से गांव पहुंच गई और शादी को रोक दिया। जिसके बाद हरिलाल सहनी ने गांव के एक परिवार के 6 से भी अधिक लोगों को ये कहते हुए मारपीटकर कर घायल कर दिया कि तुम लोगों ने ही मेरी पहली पत्नी को दूसरी शादी की सूचना देकर उसे बुलाया है। घायलों में एक 4 वर्ष की बच्ची रिया भी शामिल है।