समस्तीपुर जिले में अगले 2 दिनों में एक्टिव होगा मानसून, लेकिन अच्छी बारिश की नहीं है संभावना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में दो से तीन दिनों के अंदर मानसून सक्रिय हो जाएगा। लेकिन इस बार अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग द्वारा आगमी 18 जून तक के लिए जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस अवधि में समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। दो से तीन दिनों में मानसून एक्टिव हो जाएगा। लेकिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
इसके बावजूद हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इस अवधि में तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमान अवधि में 10-14 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। उधर पिछले 24 घंटा के दौरान समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए आकलन में कहा गया है कि गत तीन दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान 38.8 एंव 25.5 डिग्री रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 79 सुबह में व दोपहर में 46 फीसदी रही। हवा की औसतन गति 6.6 किलोमीटर प्रतिघंटा एवं दैनिक वाष्पन 7.5 मिली। सूर्य प्रकाश की अवधि औसतम 9.7 घंटा प्रति दिन रिकार्ड किया गया।