विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ‘बिहार यूथ फेडरेशन’ द्वारा 26वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा बुधवार को स्टेशन रोड स्थित मिल्लत अकादमी के प्रांगण में 26वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति अकबर जमाल खान, अकरम जमाल खान समेत दर्जनों रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया है। मौके पर पहुँचे नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार को संस्था के अध्यक्ष मो. तमन्ना खान ने बुके एव शाॅल देकर सम्मानित किया।
बता दें कि बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य होते है। इससे पहले ट्रैफिक कार्य में लगे पुलिस कर्मियों को छाता भी उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार यूथ फेडरेशन के द्वारा धरमपुर में सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि मनुष्य को अपने शरीर से तीन महीने में एक बार जरूर अपना रक्तदान करना चाहिए। जिससे शरीर में फ्रेस ब्लड का संचार होता है। उन्होंने बताया कि बिहार यूथ फेडरेशन के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इनके कार्यक्रम में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
इस मौके पर समाजसेवी रजीउल इस्लाम रिज्जु, वार्ड पार्षद सदस्य अर्चना देवी, एजाजुल हक नन्हे, शिक्षाविद आफताब अहमद, सुनील कुमार, आफताब आलम, अफरोज़ अहमद, सिराज अहमद खान, नजमूल होदा उर्फ बच्चा बाबू, पप्पू मस्तान, मो. गुफरान अंसारी, मो. रुबैद, मो. इरफान, पप्पू खान, नैयर आलम नवाब, मो. जमशेद रिजवी समेत अन्य मौजूद थे।
वहीं संस्था के अध्यक्ष मो. तमन्ना खान ने बताया कि बिहार यूथ फेडरेशन के द्वारा 26वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संस्था का प्रयास है कि सड़क दुर्घटना हो या ट्रेन दुर्घटना या मरीज किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो। इसमें जख्मियों की जान बचाने के लिए बिहार यूथ फेडरेशन हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर अभियान लगातार चलता रहेगा।