IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ‘एडुकेटर्स’ के राहुल को IIT में 358वां रैंक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था एडुकेटर्स के बच्चों ने मेडिकल के बाद आईआईटी में भी शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आज घोषित आईआईटी एडवांस के परिणाम में एडुकेटर्स के छात्र राहुल ने ऑल इंडिया रैंक 358 (EWS) तथा सीआरएल 3253 प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि राहुल ने जेईई मेंस में 99.76 परसेंटाइल प्राप्त किया था। अपने रिजल्ट का श्रेय राहुल ने अपने माता पिता और एडुकेटर्स के पूरे टीम को दी।इस अवसर पर एडुकेटर्स के शिक्षकों ने राहुल को मिठाई खिला कर बधाई दी और इस शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया।
संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि राहुल अतिसाधारण परिवार का मेधावी छात्र है। राहुल के पिता मनोज झा दरभंगा राज के मंदिर में पुरोहित हैं। राहुल ने एडुकेटर्स के स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त कर आईआईटी की तैयारी की और परिणाम सामने है कि राहुल के रैंक के अनुसार उसे एक अच्छा आईआईटी मिलने जा रहा है।
एडुकेटर्स के सीईओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने बताया कि अभी हाल में ही जारी मेडिकल नीट के जारी परिणाम में भी एडुकेटर्स के स्टूडेंट्स पवन ने 635, कार्तिक ने 619, अर्सलान ने 601 और जागृति ने 600 अंक प्राप्त किया। उन्होंने ने कहा अब आईआईटी और मेडिकल की तैयारी के लिए बच्चे को बाहर भेज कर मोटी रकम खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और प्रत्येक वर्ष आईआईटी और मेडिकल के रिजल्ट से हमारे बच्चे इसे सिद्ध भी कर रहे हैं। इस अवसर संस्थान के शिक्षक ई. प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, शंभूनाथ सिंह, वैभव मिश्रा, सुनील कुमार, रौशन कुमार, शंकर मिश्रा, कुंजबिहारी झा, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।