दलसिंहसराय ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री के सांसद पुत्र नीरज शेखर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के पुत्र नीरज शेखर का आगमन हुआ। इस दौरान वहां उनका मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर व माला के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान वहां उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनार्दन शर्मा योगी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं से मंडल को सशक्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चाएं किया।
मौके पर वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, जिला महामंत्री कौशल पांडे, प्रेमदास, युवा नेता मनीष पाठक, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राम चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह, रविंद्र राय, बैद्यनाथ दास, अभिषेक झा, पुरुषोत्तम, गुंजन, अभिनव, सत्यम, राहुल, कुंदन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।