चार वर्षीय B.Ed कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को 11 से 1 बजे तक होगी, 22 को जारी होगा एडमिट कार्ड
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बीएड के चार वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 जून को 11 बजे से 1 बजे तक होगी। लेकिन परीक्षार्थियों को 9 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। 4783 अभ्यर्थियों के लिए दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गया है। परीक्षार्थियों में 2664 महिला एवं 2119 पुरुष शामिल है।
परीक्षार्थियों में पुरुष से महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड विवि. के अधिकारिक वेबसाइट पर 22 जून को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। सीईटी-आईएनटी-बीएड-20 23 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 4783 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें 2664 महिला एवं 2119 पुरूष अभ्यर्थी हैं।
परीक्षा के लिए दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में 2-2 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। दरभंगा में 1904 अभ्यर्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1018 महिला और 886 पुरूष अभ्यर्थी होंगे। जबकि मुजफ्फरपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर 2879 अभ्यर्थियों में 1646 महिला और 1233 पुरूष अभ्यर्थी हैं।