PM मोदी, शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा
बुधवार 21 जून, सुबह 10 बजकर 46 मिनट और 10 बजकर 54 मिनट पर दिल्ली पुलिस को एक अनजान नंबर से दो कॉल आए, इन दोनों कॉल पर सामने वाले बंदे ने कुछ ऐसा कहा कि दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए। पहली कॉल में सामने वाले शख्स ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हत्या की धमकी दी, साथ ही 10 करोड़ रुपए की मांग की। साफ कहा कि 10 करोड़ रुपए नहीं मिलने पर वह नीतीश कुमार की हत्या कर देगा। फिर कुछ ही देर बाद उसी शख्स ने दोबारा फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। इस बार उस शख्स ने दो करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मारने की धमकी दी। दिल्ली पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों फोन कॉल आते ही दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एक टीम गठित कर फोन करने वाले शख्स की तलाश शुरू हुई। अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने फोन करने वाले शख्स की पहचान कर ली है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली बाहरी के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपए नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है।
फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपए नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे। धमकी भरे कॉल आने पर टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई।
धमकी देने वाला शख्स निकला आदतन शराबी
मामले की जांच में धमकी भरे कॉल करने वाले शख्स का मोबाइल लोकेशन पश्चिम विहार (ईस्ट) का निकला। इसके बाद पुलिस के चार जवान तुरंत उस लोकेशन पर पहुंचे। जहां पता चला कि धमकी देने वाले शख्स का नाम सुधीर शर्मा है। वो मोदीपुर सी-283 में रहता है। सुधीर पेशे से एक बढ़ई है और आदतन शराबी है।
सुबह से ही शराब पी रहा था शख्स
जब पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो उस समय वो वहां नहीं था। सुधीर का 10 साल का बेटा अंकित वहां मिला। जिसने बताया कि पिता आज सुबह से ही शराब पी रहे हैं। आस-पास के लोगों ने भी सुधीर के बारे में यहीं बताया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत्त होकर सुधीर शर्मा ने फोन कर पीएम, गृह मंत्री और नीतीश कुमार की हत्या की धमकी दी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जदयू कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मरने की धमकी दिए जाने की बात सामने आने के बाद पार्टी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कार्यालय में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है। पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री की गाड़ी कार्यालय के बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर अमरीका की यात्रा पर गए पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी मामले की जानकारी दे दी गई थी। अमित शाह की सुरक्षा में तैनात जवान को भी अलर्ट कर दिया गया था।