कल्याणपुर में सर्पदंश से 14 वर्षीय किशोर की हुई मौ’त, घर के आंगन में जमीन पर सोया हुआ था
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाना अंतर्गत मधुरापुर पंचायत के मोहनपुर गांव के वार्ड 13 में सर्पदंश से महेश साहनी के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात अंकित गर्मी के कारण घर के आंगन में जमीन पर सोया हुआ था।
उसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे जब तक इलाज के लिए डॉक्टर के यहां ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाने के एएसआई मुकेश शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।