समस्तीपुर सदर SDO ने RTPS काउंटर एवं SFC गोदाम का किया निरीक्षण, अनियमितता देख लगाई फटकार, खराब चावल वापस लेने का दिया निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बुधवार को कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर एवं एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए उनके पहुंचते ही दोनों जगह कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने एसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक को अनुपस्थित पाया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
समस्तीपुर सदर SDO दिलीप कुमार ने कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित RTPS काउंटर एवं SFC गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए उनके पहुंचते ही दोनों जगह कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान SFC गोदाम के सहायक प्रबंधक को अनुपस्थित पाया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। pic.twitter.com/asLH12dVPt
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 22, 2023
उन्होंने गोदाम के कर्मचारी को गुणवत्तापूर्ण चावल का बैग वजन कर डीलर को देने का निर्देश दिया। एसडीओ को बगैर वजन के ही डीलर को अनाज देने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद वे निरीक्षण के लिए पहुंचेे थे। उन्होंने गोदाम के डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी कड़ी फटकार लगाते हुए खराब चावल वापस लेने का निदे्रश दिया।
एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने लंबित कार्यो का निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामभद्रपुर के पंचायत में भी विकास योजनाओं की जांच की। जहां कचरा प्रबंधन के लिए भवन निर्माण में विलंब देख पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
वहीं रामभद्रपुर पंचायत भवन में मवेशी का बथान देख नाराजगी जताते हुए परिसर को जल्द खाली कराने का निर्देश दिया। पंचायत भवन की दीवाल पर पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी का मोबाइल नंबर के साथ नाम लिखवाने एवं कार्य दिवस अंकित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने रामभद्रपुर के पीडीएस विक्रेता रामानुज यादव के पीडीएस दुकान का निरीक्षण कर अनाज का वजन करवाया।