बिहार में कल विपक्षी दलों की मीटिंग: PDP नेता महबूबा मुफ्ती पटना पहुंचीं, ममता-केजरीवाल भी आज आएंगे; राहुल गांधी-खड़गे कल आएंगे
भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की बैठक शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास में होगी। इसमें शामिल होने गैर भाजपा दलों के नेता आज से जुटेंगे। इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
पार्टियां खुद की खातिर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर सकती हैं। बातचीत की खास लाइन, भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने की होगी। ‘भाजपा हराओ’ का संकल्प पारित हो सकता है।
PDP नेता महबूबा मुफ्ती सुबह करीब 10.20 पर फ्लाइट से पटना पहुंच गई हैं। दिल्ली के CM केजरीवाल, ममता बनर्जी, भगवंत मान समेत कई नेता आज आएंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत कुछ नेता कल आएंगे।
ये नेता आज आएंगे
गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्नेला पटना पहुंचेंगी। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पटना आने के बाद पटना तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे।
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी गुरुवार को 3 बजे पटना पहुंचेंगी। उनके साथ TMC सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद होंगे। शाम 5.20 बजे ममता बनर्जी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी। 23 जून की मीटिंग में शामिल होने के बाद वो शाम 4 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगी।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच चुकी हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, भाकपा महासचिव डी.राजा तथा भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार को आएंगे। राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे।
खड़गे, राहुल, शरद, हेमंत कल पहुंचेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, NCP के मुखिया शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूख अब्दुल्ला, शिव सेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी आदि 23 जून को आएंगे। जदयू व राजद के नेता, मेजबान की भूमिका में होंगे।