समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर से टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर बेला गांव के पास शनिवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। उन्होने ट्रैक्टर में आग लागने के साथ ही पांच घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम कर आवागमन ठप रखा। मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के ही रुपनारायणपुर बेला वार्ड संख्या-5 निवासी जहुरन पासवान के 32 वर्षीय पुत्र अरुण पासवान के रुप में पहचान हुई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक सुरक्षा योजना से बीस हजार रुपए का चेक सौंपा। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करा कर जाम हटवाया।
मिली जानकारी के अनुसार अरुण पासवान ताजपुर फतेहपुर में अपने रिश्तेदार के यहां गया था। जहां से शनिवार दोपहर वह अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान इमली चौक से आगे बढ़ने पर बेला कब्रगाह के पास पूसा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में लेकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
हादसे के बाद पहुंचे लोग युवक को मृत देख आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क जाम करने के साथ मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, दोषी चालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने, पूसा रोड में जगह-जग स्पीड ब्रेकर बनवाने, तेज रफ्तार वाले वाहनों पर शिकंजा कसने आदि मांग के समर्थन में नारा लगाना शुरू कर दिया।