समस्तीपुर: घरेलू विवाद में युवक ने सगे भाई और भाभी के ऊपर फेंका तेजाब, तीन झुलसे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार में दो भाइयों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक भाई के द्वारा तेजाब से हमला कर दिया जिससे 3 लोग झुलस गए हैं। इस घटना में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी अशोक कुमार साह के पुत्र सुधीर कुमार साह एवं उनके भाई सुनील कुमार साह के बीच घरेलू विवाद चल रहा था।
इसी दौरान सुनील कुमार साह ने तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें सुधीर कुमार साह, उनकी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सरिता देवी झुलस गए। पीड़ित सुधीर कुमार साह ने बताया कि मेरा भाई सुनील साह मेरे परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगा। हम सभी को घर छोड़कर जाने के लिए कह रहा था।
मना करने पर उसने मेरे माथे पर तेजाब छिड़क दिया, बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सविता देवी भी इस तेजाब हमले में बुरी तरह झुलस गई। पत्नी रेशमा कुमारी का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में जारी है। पीड़ित सुधीर कुमार साह स्थानीय थाना में रविवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।