सिंघिया में हथियार लहराते एक और युवक का वीडियो आया सामने, SP के निर्देश पर पुलिस ने खोज निकाला और गिरफ्तार कर भेजा जेल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीपुर गांव निवासी गिरधारी यादव के पुत्र दिलखुश यादव का हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था। वायरल हो रहा वीडियो एसपी विनय को किसी ने भेजी तो उनके निर्देश पर सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने थाना क्षेत्र के केल्हुआघाट चौक से छापेमारी कर तस्वीर में दिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हथियार लहराते विडियो उसका ही है। रविवार की दोपहर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा गया है। इस मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया के माध्यम से बताया है कि हथियार के साथ वीडियो वायरल होने पर इसकी जानकारी उन्हें अविलंब वाटसएप के माध्यम से दें, उसपर कारवाई की जाएगी।