ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय: समस्तीपुर जिले के 11 केंद्रों पर आज से ग्रेजुएशन पार्ट-2 की परीक्षा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्नातक साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की खंड दो की परीक्षा 26 जून से समस्तीपुर जिले में बनाए गए कुल 11 केन्द्रों पर दो पालियों में शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक ली जाएगी। कुल छह ग्रुपों के तहत आने वाले विषयों की परीक्षा ली जानी है।
जिले में जिन कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है उनमें बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, डॉ. एल्केविडी कॉलेज ताजपुर, आर बी कॉलेज दलसिंहसराय, के एस आर कॉलेज सरायरंजन, समस्तीपुर कॉलेज, बिभीकेवीसीआर कॉलेज समस्तीपुर, ए एनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी, संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर, वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर, बिभीकेएन कॉलेज नरहन, यूआर कॉलेज रोसड़ा शामिल हैं।