नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, पिछले 2 हफ्तों से नहीं हो सकी है मीटिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 से कैबिनेट की बैठक होगी कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. गौरतलब है कि 2 सप्ताह बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक तय होने के बावजूद मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था.
नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार की ओर से लगातार कैबिनेट में पदों के सृजन का भी फैसला लिया जा रहा है. सरकार ने 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार देने का वादा किया है. आज की कैबिनेट में भी इस पर नजर रहेगी. सभी इसका इंतजार कर रहे हैं कि सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं?
पिछली बार इसलिए नहीं हो पाई कैबिनेट मीटिंग:
पिछले हफ्ते 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में बड़ी बैठक भी हुई और उसके कारण कैबिनेट बैठक आयोजित नहीं की जा सकी. आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
पिछली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अहम फैसले :
इससे पहले 13 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी इसमें कई बड़े फैसले सरकार की ओर से लिए गए थे. दरभंगा मेडिकल कॉलेज को ढाई सौ बेड का अस्पताल बनाने का बड़ा फैसला भी लिया गया था. इसके अलावा विधायक और विधान पार्षद का मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 3 करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ हर साल अनुशंसा करने का भी फैसला लिया गया था.