समस्तीपुर के रहने वाले युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल का नाम ‘इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में हुआ दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के रहने वाले युवा फिल्म संपादक एवं निर्देशक एन मंडल ने इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, फिल्म निर्देशक एन मंडल 15 वर्षों के कार्य अनुभव के साथ एक भारतीय फिल्म निर्देशक, संपादक और निर्माता हैं। शिवाय प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और साइनसिने फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक हैं। पूरे भारत में फिल्म निर्देशन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों और भारतीय टेलीविजन धारावाहिक सहित विभिन्न परियोजनाओं पर उन्होंने अपनी सेवाओं और प्रभाव से समाज, राष्ट्र और मानवता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल का नाम 'इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में हुआ दर्ज#Samastipur #Shivajinagar pic.twitter.com/LhFJ9k6jQf
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 28, 2023
एन मंडल का मानना है कि शिक्षा और कला जिस समाज में व्यापक रूप से होगी वहां हिंसा और सामाजिक असंतुलन वाली घटनाएं कम होती है और धीरे- धीरे समाप्त हो जाती है। एन मंडल का कहना है कि – परिस्थिति चाहे जो भी हो मैं कभी हार नहीं मानता और पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहता हूं, अगर आप पूरी निष्ठा से अपने काम को अंजाम देंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
भारतीय सांस्कृतिक रीति-रिवाजों पर एन मंडल की काई लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों माध्यम से विश्व शांति और मानवता का अच्छे संदेश भेजने वाले एन मंडल के इन प्रयासों के लिए इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। एन मंडल के इस उपलब्धि पर गांव और दोस्तों में खुशी की लहर है।
सफलता का श्रेय मां-पिता को दिया :
एन मंडल इस सफलता का श्रेय अपने मां-पिता भाई – दोस्त और अपनी पत्नी भगवान दाई देवी को देते हैं। इस उपलब्धि पर फिल्म उद्योग से अनेक फिल्म अभिनेता, निर्देशक, अभिनेत्री के साथ शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, दसौत पंचायत मुखिया नटवर राय, सरपंच विश्वनाथ राय, ग्रामीणों, दोस्तों एवं काई राजनेता सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।