यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 11 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का किया विस्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 11 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसमे समस्तीपुर मंडल की भी कई ट्रेनें शामिल है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें ट्रेन संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल दरभंगा 27 सितंबर तक तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल अजमेर से 28 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 29 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। 09062 बरौनी- मुंबई सेंट्रल स्पेशल बरौनी से 31 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। 09421 अहमदाबाद -दरभंगा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
09422 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 30 अगस्त तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। 09413 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल अहमदाबाद से 29 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 31 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। 09033 उधना- बरौनी स्पेशल उधना से 30 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को तथा 09034 बरौनी- उधना स्पेशल बरौनी से 01 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।