शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे से मिले चिराग पासवान, मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर को लेकर बिहार में मचे घमासान के बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीवान के पूर्व सांसद दिवंदत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की है। शहाबुद्दीन के परिवार से चिराग की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
दरअसल, लोजपा (रामविलास) के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान सोमवार को सीवान पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद वे पूर्व सांसद दिवंगत मो.शहाबुद्दीन के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब भी मौजूद थीं। पूर्व सांसद अरुण कुमार भी चिराग के साथ पहुंचे थे।
चिराग और ओसामा की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद बिहार की सियासत में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। तस्वीरों में चिराग और ओसामा एक-दूसरे के बिल्कुल पास बैठे हैं वहीं पूर्व सांसद अरुण कुमार चिराग की ठीक बगल में बैठे हैं। तस्वीरों में शहाबुद्दी परिवार की काफी करीबी रहीं सीवान की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी भी नजर आ रही हैं। अब एक बार फिर से यह कयास लगाया जाने लगे है कि आने वाले समय में हिना शहाब और ओसामा लोजपा (रामविलास) में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से हिना शहाब लंबे अर्से से आरजेडी से नाराज चल रही हैं और फिलहाल दूरी बना रखी हैं। हिना शहाब के कभी ओवैसी की पार्टी AIMIM में तो कभी लोजपा रामविलास में जाने की चर्चा भी होती रही है। हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद से शहाबुद्दीन के समर्थकों में लालू-तेजस्वी के खिलाफ गहरी नाराजगी है।