Thumbs Up इमोजी भेजने पर हुआ 50 लाख रुपये का नुकसान, जानें ठेंगा दिखाने का क्या है मतलब
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को अच्छा बनाने के लिए उसमें अक्सर इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना जाने – समझे इमोजी से रिप्लाई करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि आप इमोजी का जो मतलब समझ रहे हैं, वह मतलब ही ना हो. ऐसा ही एक मामला कनाडा से सामने आया है, जिसमें एक इमोजी की वजह से एक व्यक्ति पर 50 लाख का जुर्माना लग गया.
ये है पूरा मामला
यह मामला कनाडा के सस्केचेवान का है. यहां पर मार्च 2021 में एक अनाज खरीदार ने स्थानीय किसान क्रिस एक्टर की फसल खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन मैसेज के जरिये भेजा. इसमें नवंबर में फसल खरीदने का वादा किया गया. इसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट भेजा गया. इस मैसेज के जवाब में क्रिस एक्टर ने ‘थम्स-अप’ इमोजी से जवाब दिया. क्रिस एक्टर नवंबर में फसल की डिलीवरी दे सका. वहीं, अब तक फसल की कीमत भी बढ़ चुकी थी. किसान का कहना है कि उसके थम्स-अप इमोजी का मतलब था कि उसे कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है, लेकिन उसने उस कॉन्ट्रैक्ट को कंफर्म नहीं किया था.
50 लाख का जुर्माना लगा
फसल के खरीदार का कहना था कि किसान ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को ‘थम्स-अप’ इमोजी से कंफर्म कर दिया था. जब यह मामला अदालत पहुंचा, तो अदालत ने ‘थम्स-अप’ इमोजी को ऑफिशियल सिग्नेचर माना और किसान पर 61,442 डॉलर यानी लगभग 50 लाख का जुर्माना ठोक दिया. ऐसे में अगर आप भी बिना इमोजी का मतलब जाने, किसी को इमोजी से जवाब देते हैं, तो यह आदत आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. मैसेज में इमोजी से रिप्लाई करने से पहले उसका मतलब भी पता होना चाहिए.
Thumbs Up और Thumbs Down इमोजी का मतलब क्या है?
एक स्टडी के अनुसार, ‘थम्स-अप’ इमोजी को आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी बात के अप्रूवल देने या फिर ओके लिखने की जगह यूज किया जाता है. ‘डेली मेल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें, तो ‘थम्स-डाउन’ इमोजी का मतलब किसी का मैसेज या काम पसंद न आना होता है. इसी तरह अलग-अलग इमोजी के मतलब अलग-अलग होते हैं. ऐसे में किसी को कोई इमाेजी भेजने से पहले उसका मतलब जान लेना सही रहता है.