बिहार: ‘बीजेपी विधायक करवा सकते हैं मेरी हत्या’, वीडियो बनाया और 12 घंटे बाद तालाब में मिला शव
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतू भगत की हत्या हो गई है जिसके मर्डर केस में मोतिहारी की पिपरा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मृतक जीतू भगत ने हत्या से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था जिसमें विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव से जान का खतरा बताते हुए कहा था कि विधायक उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। मृतक की पत्नी की शिकायत पर विधायक को हत्या के केस का आरोपी बनाया गया है। वहीं विधायक ने इसे उनको फंसाने की राजनीतिक साजिश करार दिया है।
पुलिस के मुताबिक महुवाहा गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतू भगत रविवार की रात लापता हो गए थे। परिवार ने बताया कि जीतू भगत को एक फोन आया था जिसके बाद वो अहले सुबह गए थे जिसके बाद नहीं लौटे। बाद में पुलिस ने सोमवार को उनका शव कुड़िया गांव में एक तालाब से बरामद किया। पिपरा थाना का एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को भी कथित तौर पर जीतू भगत का एक वीडियो मिला है जिसमें वो विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव से खुद को जान का खतरा बता रहे हैं। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और इस समय किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पिपरा थाना में जीतू भगत की पत्नी सुमन देवी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव और जीतू भगत के बीच पैसों को लेकर कोई विवाद चल रहा था। पत्नी ने आरोप लगाया है कि विधायक ने साजिश करके उनके पति की हत्या करवाई है। पत्नी ने विधायक के साथ ही संजय कुमार और लेखा प्रसाद को भी नामजद किया है।
हत्या के केस में आरोपी बनाए गए विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने हिन्दुस्तान टाइम्स को फोन पर बताया कि उनको राजनीतिक साजिश करके फंसाया जा रहा है। यादव ने कहा- “राजनीतिक कारणों से इस मामले में मुझे घसीटा जा रहा है। जीतू भगत जब तक बीजेपी में था तब तक मैं उसे जानता था। लेकिन पिछले एक साल से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं रहा है।” पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है।