दलसिंहसराय में घर के बाहर व्यवसायी से लूट मामले को लेकर परिजनों से मिले नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी पर बोला हमला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में सोमवार की रात व्यवसायी राजेश केजरीवाल उर्फ डब्बू के घर के पास से दो लाख रुपए, लैपटॉप और स्कूटी लूट मामले को लेकर व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी-अपनी दुकान बंद रखते हुए विरोध जताया। वहीं, इस मामले के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समस्तीपुर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि घर के समीप इस तरह की लूट होना दर्शाता है कि बदमाशों का प्रशासन से खौफ समाप्त हो गया है। इसका कारण है कि जब राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो जाती है तो अपराधी बैखोफ घूमते हैं। यहां अपराधी राज, अराजक राज, गुंडा राज है। दोनों एक दूसरे को कोसने में लगे हुए हैं की कुर्सी हमें मिल जाए। जेडीयू और आरजेडी में कुर्सी लेने व छोड़ने के चक्कर में पता नहीं क्या-क्या वादा हुआ था?
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे नित्यानंद राय :
नित्यानंद राय ने कहा कि समस्तीपुर और बिहार के लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं। अपराधियों को एक तरह से राज सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं, साथ ही परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत करते हुए कांड के उद्भेदन को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।
आंदोलन उग्र करने की दी चेतावनी :
बता दें कि दलसिंहसराय में सोमवार की रात व्यवसायी राजेश केजरीवाल उर्फ डब्बू के घर के समीप उनसे हुई दो लाख रुपए, लैपटॉप और स्कूटी लूट मामले को लेकर व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी-अपनी दुकान बंद रखते हुए विरोध जताया। साथ ही व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों ने शहर में जुलुस निकालते हुए पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए 48 घंटे के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही समय सीमा के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
वीडियो…