समस्तीपुर SP आवास के सामनें ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट क्वार्टर के चार घरों में एक साथ भीषण चोरी, पुलिसिया व्यवस्था पर उठे सवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के छुट्टी पर जाते ही अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बेखौफ बदमाशों के कारनामों से जिले की कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र का है जहां अज्ञात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एसपी आवास के ठीक सामने ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट क्वार्टर के 4 घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
अज्ञात चोर रौशनदान को तोड़ अंदर घुसकर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण और महंगे सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट क्वार्टर में हुए भीषण चोरी की घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। शहर के सबसे रिहायशी और सुरक्षित क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस के कोई भी अधिकारी फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे है। सिर्फ पिछले दस दिनों की बात करे तो जिले में दो हत्या, दो छिनतई, छह लूट एक चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।
वीडियो…