बांध किनारे महिला की सर्पदंश से हुई मौत, घर में पसरा मातमी सन्नाटा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- महामद्दीपुर निवासी रंजीत पासवान की पत्नी सीता देवी (39) की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीता देवी घर के समीप बांध के नीचे किसी काम से जा रही थी। उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया।
इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे दलसिंहसराय में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। इनको पांच पुत्री है। तीन वर्ष पूर्व एकमात्र 2 वर्ष के पुत्र की मरगंग नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।