समस्तीपुर में युवक को सांप ने डंसा तो उसके पिता ने सांप को ही पकड़ लिया और पहुंच गये सदर अस्पताल, जानें आगे क्या हुआ…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुआरा रोड स्थित एक मुर्गी फॉर्म के पास गुरुवार की रात एक कर्मी को सांप ने डंसा तो वह और उसके पिता ने सांप को ही पकड़ कर सदर अस्पताल पहुंच गये और डॉक्टर से कहा सर इसी सांप ने मुझे काटा है मेरा उपचार कीजिए। सांप को देखने के बाद घबराए कर्मी और डॉक्टर ने युवक का उपचार शुरू किया। आठ वाइल स्नेक बाइट इंजेक्शन दिए जाने के बाद युवक पूर्ण रूप से ठीक हो चुका है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्णिया जिला के रहने वाले विनोद लाल दास का पुत्र अमर दास गरूआरा गांव के दिलीप कुमार की मुर्गी फॉर्म पर काम करते हैं। गुरुवार रात वह अपने डेरा पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर खत्म हो गया जिसके बाद वह गैस सिलेंडर लाने के लिए मुर्गी फॉर्म पर गए। उनके साथ उनका पुत्र अमन और एक और छोटा पुत्र भी साथ में था।
विनोद लाल बताते हैं कि सिलेंडर लेने के बाद बाप बेटे मोबाइल की रोशनी जला कर लौट रहे थे। इसी दौरान मुर्गी फॉर्म के पास अचानक एक विषैले सांप ने उनके पुत्र अमन के बाएं पैर के तलवे में डस लिया। अमन द्वारा चिल्लाने पर उनके पिता विनोद घबराए नहीं उन्होंने तुरंत ही मोबाइल की रोशनी में एक डंडे के सहारे सांप को चाप कर पकड़ लिया जिसे बाद में जुटे लोगों के सहयोग से उसे एक बोरी में बंद कर दिया।
मौके पर पकड़े गए सांप को लेकर विनोद लाल दास अपने पुत्र के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पकड़े गए सांप डॉक्टर और वहां के कर्मियों को दिखाया। सांप देखे जाने के बाद डॉक्टर ने युवक का उपचार शुरू किया। डॉक्टर के अनुसार पीड़ित युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है और खतरे से बाहर है।
बना चर्चा का विषय :
विनोद के हिम्मत की चर्चा चहुंओर हो रही है। बताया गया है कि इस घटना के बावजूद विनोद थोड़ा भी विचलित नहीं हुआ और हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ने में सफलता पाई। सांप देखने में काफी डरावना है। उसे वन विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही थी।