पटोरी के अतहर ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बन बढ़ाया क्षेत्र का मान, बधाई देने वालों का लगा तांता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर उंडी गांव निवासी अतहर इमाम ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया है। इनका चयन सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के पद पर हुआ है।
अतहर के शिक्षक पिता का निधन वर्ष 2017 में ही हो गया था। इनकी मैट्रिक तक की शिक्षा शहर के जीबीएचएस से हुई और एएनडी कॉलेज पटोरी से इंटर की पढ़ाई की। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई आईआईएमसी, दिल्ली से पूर्ण किया। अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा प्रो. अशरफ इमाम, माता पिता, बड़े भाई अजमल इमाम, गुरु पीएन झा को दिया है। इनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।