मुर्गीदाना लेकर जा रही ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त, भारी मात्रा में विदेशी शराब हुई बरामद, कारोबारी फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद गोलवा गांव के पास बुधवार को मुर्गी दाना लेकर जा रही एक ट्रक पलट गई। ट्रक के पलटने पर ट्रक के अंदर से मुर्गी दाना के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बाहर आ गई। घटना की जानकारी पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक से करीब 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। जिसका मूल्य करीब 5 में लाख रुपए आंका जा रहा है।
उधर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रक का चालक और उस पर सवार कारोबारी वहां मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि ट्रक पर आगे से बड़ी संख्या में मुर्गी दाना और रखा हुआ था, जबकि ट्रक के पीछे विदेशी शराब भरी हुई थी। हादसा होने पर जब ट्रक पलट गई तो मुर्गी दाना के साथ ही शराब का भरा कार्टून बाहर आ गया। वहीं कुछ कार्टून के अंदर रखी शराब की बोतल फूट भी गई। जिससे शराब की महंक से आसपास के लोग चौंक गए। लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी।
माना जा रहा है कि दूसरे राज्य से कारोबारी स्थानीय कारोबारी को शरीब की डिलेवरी देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाते के कारण यह मामला खुल गया। उधर, मोहिउद्दीननगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि ट्रक से बरामद शराब को जप्त कर लिया गया है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शराब की खेप कहाँ से आयी है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि कारोबारी किस स्थानीय कारोबारी को डिलेवरी देने के लिए पहुंचे थे।