रील्स बनाने के दौरान रेलवे पूल से बूढ़ी गंडक नदी में युवक ने लगाया जंप, अब तक लापता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी स्थित रेल पुल संख्या-1 से नदी में छलांग लगाने के लिए रील्स बना रहा एक युवक लापता हो गया। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेल पुल संख्या-1 से एक युवक नदी में जंप लगाकर रील्स बना रहा था। इस दौरान उसने दो बार नदी में जंप लगाया और पानी से बाहर निकला। लेकिन तीसरी बार जंप लगाते ही वह पानी में डूब गया, और बाहर नहीं निकला।
लापता युवक की खोज की जा रही है। उसकी पहचान रांची के रहने वाले अब्दुल खैर के रूप में की गई है। वह समस्तीपुर शहर के आजाद चौक बीएड काॅलेज रोड के पास रहता था और फेरी का काम किया करता था। सूचना मिलने पर परिजन रांची से निकल चुके हैं।
वहीं नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि एक युवक के लापता होने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल सका था। आज शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था।