रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया जाना नीतीश कुमार की सोची-समझी साजिश : प्रशांत किशोर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- जनसुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने प्रखंड के सोनूपुर गांव में प्रेस वार्ता में रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि रोसड़ा को जिला बनाने की घोषणा लालू प्रसाद ने की थी। जो अभी तक पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण का बगहा हो या समस्तीपुर का रोसड़ा, दोनों के लिए जिला की मांग जायज है।
नीतीश कुमार ने बगहा को पुलिस जिला तो बना दिया पर पूरा जिला का दर्जा नहीं दिया। रोसड़ा को इसलिए जिला नहीं बनाया गया क्योंकि यह क्षेत्र उनके राजनीतिक विरोधी रहे स्व. रामविलास पासवान का क्षेत्र रहा है। रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया जाना नीतीश की सोची समझी साजिश है।
नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर तंज कसते हुए कहा जो व्यक्ति बिना सुरक्षा घेरे के एक कदम नहीं चल सकता है वह चुनाव क्या लड़ेगा। समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार की इज्जत बचाने को बिहार का पूरा प्रशासन लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तो कब का चुनाव लड़ना छोड़ दिया। उन्होंने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि वह इसके माध्यम से अपना वोट बैंक तालाश रहे हैं और बिहार की जनता को मूर्ख बनाकर रखना चाहते हैं ताकि वह जाति का झंडा लेकर घूमता रहे और गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी की तरफ उसकी नजर ही ना जाय।