समस्तीपुर: अंचल कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, दाखिल खारिज के नाम पर ले रहा था रुपया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : सूबे के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का खेल व्याप्त है। उसकी कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। हालांकि कई मामलों में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है। बावजूद भ्रष्टाचार का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक वीडियो समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर से सामने आया है। जहां शिवाजीनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया वायरल। दफ्तर में बैठ रुपया गिन रहा यह शख्श करियन पंचायत का राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर है, जो नीतीश यादव नाम के व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर 5 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था ।… pic.twitter.com/mYebFgvsSN
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 9, 2023
दफ्तर में बैठ रुपया गिन रहा यह शख्श करियन पंचायत का राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर है जो नीतीश यादव नाम के व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर 5 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस कर्मचारी के द्वारा जानबूझकर जमाबंदी में हेरा फेरी कर, उसके सुधार के नाम पर लोगों से रुपए की मांग की जाती है। हालांकि Samastipur Town मीडिया इस बार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।